Starting your day with Motivational Shayari can fill your heart with energy and determination. Whether you’re looking for inspiration, strength, or just a gentle push to keep going, the right words can make all the difference. A few powerful lines can turn an ordinary morning into a moment of reflection and motivation.
Pairing motivation with faith can create a truly uplifting start to the day. If you believe in the power of prayer, our Tuesday Morning Prayer collection offers beautiful words to bring peace and focus to your morning. Combining prayer with motivation is like giving your soul a boost of positivity before stepping into the day.
And sometimes, all you need is a little encouragement to stay on track. That’s why we love Motivational Good Morning Messages—simple yet powerful words that remind you to keep pushing forward. Whether you’re chasing dreams or overcoming challenges, a few lines of motivation can make a huge impact.
If you love adding a touch of beauty to your morning messages, don’t miss our Good Morning Red Rose Images. A stunning red rose paired with motivational Shayari can create the perfect blend of inspiration and warmth. It’s a beautiful way to start your day or share positivity with someone special.
Each morning is a new chance to rise, shine, and inspire. With Motivational Shayari, you can fill your day with hope, strength, and purpose—one beautiful line at a time!
Motivational shayari

वक़्त होता ही है बदलने के लिए ठहरते तो बस लम्हें है..

वक्त बताता है कौन कब कितना अपना है
बातें तो सभी अच्छी अच्छी कर लेते हैं

अकेले ही तय करने होते है कुछ सफ़र
जिन्दगी के हर सफ़र में हमसफ़र नहीं होते

मुस्कुराहट झूठ भी हो सकती है,
इन्सान को देखना नहीं समझना सीखो

उजाले में तो मिल जायेगा कोई न कोई,
तलाश उसकी करो जो अंधेरो में भी साथ दे

हसरतें पूरी न हो तो न सही,
पर ख्वाहिश करना कोई गुनाह तो नहीं

दर्द भी वही देते है जिन्हें हक़ दिया जाता है,
वरना गैर तो धक्का लगने पर भी माफ़ी मांग लिया करते है

यहाँ बिकता है सबकुछ जरा संभलकर रहना
लोग हवाओ को भी बेच देते हैं गुब्बारों में डालकर

ग़लतफ़हमियों के सिलसिले इस कदर फैले हैं…
कि हर ईंट सोचती है, दीवार हम हीं से है

अपनी छवि का ध्यान रखें क्यूंकि
इसकी आयु आपकी आयु से कहीं ज्यादा होती है
Best motivational shayari

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं
हम से ज़माना ख़ुद है ज़माने से हम नहीं

भँवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो
हमारा हौसला पूछो, तो फिर मझधार से पूछो

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो तज़रबा होगा

किसी को घर से निकलते ही मिल गई मंज़िल
कोई हमारी तरह उम्र भर सफ़र में रहा

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

परों को खोल ज़माना उड़ान देखता है
ज़मीन पर बैठ के क्या आसमान देखता है?

ये अलग बात है कि ख़ामोश खड़े रहते हैं
फिर भी जो लोग बड़े हैं, वो बड़े रहते हैं

हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा

दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है

मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया

हार हो जाती है जब मान लिया जाता है
जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है
success motivational shayari

सादगी अगर हो लफ्जो में तो यकीन मानो,
प्यार बेपनाह और दोस्त बेमिसाल मिल ही जाते हैं।

ज़मीं पर आओ फिर देखो, हमारी अहमियत क्या है
बुलंदी से कभी ज़रों का अंदाज़ा नहीं होता।

जो सिरफिरे होते हैं वही इतिहास लिखते हैं
समझदार लोग तो सिर्फ उनके बारे में पढ़ते हैं

सोच अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि
नजर का इलाज तो मुमकिन है पर नजरिये का नहीं

हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है
कोशिश ना करना ही सबसे बड़ी विफलता है
चिंता इतनी करो कि काम हो जाये
इतनी नहीं कि जिंदगी तमाम हो जाये

मुसीबतों से निखरती है शख़ियत यारो
जो चट्टानों से ना उलझे, वो झरना किस काम का

पेड़ के कटने का किस्सा ना होता अगर
कुल्हाड़ी के नीचे लकड़ी का हिस्सा ना होता

मैं अकेला ही चला था मंज़िल की ओर मगर,
लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया।

आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।
Motivational shayari in hindi

मुश्किलों का पहाड़ किसी दिन कट ही जाएगा,
मुझे सर मार कर जमीन से मर जाना नहीं आता।

बात अगर मतलब की हो तो सब समझ जाते हैं,
लेकिन बातों का मतलब समझना किसी-किसी को आता है

सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं।

लोगों को तीर की तरह चुभती है बातें मेरी
शायद निशाना बहुत अच्छा है मेरा

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में, न किसी की नज़रों में

अगर पाना है मंज़िल तो अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं जिन्हें सहारा मिल जाता है।

गम की इन अंधेरी रातो में दिल को तू न बेकरार कर,
ऐ नादान ! सुबह ज़रूर आएगी, तू सुबह तक का तो इंतेज़ार कर।

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।
Self motivation motivational shayari in hindi on success

बहुत से रिश्ते खत्म होने की एक वजह यह भी होती है की
एक सही बोल नहीं पाता और दूसरा सही समझ नहीं पाता

चरागों तक को जहाँ मय्यसर नहीं रौशनी,
लौ उम्मीद की हमने वहाँ भी जलाये रखी।

हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,
मंज़िल नहीं मिलती नाकाम इरादों से।

साहिल से तूफ़ाँ का तमाशा देखने वाले,
साहिल से अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता।

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

पसंद है मुझे उन लोगों से हारना जो लोग मेरे
हारने की वजह से पहली बार जीते हों !!

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा, बल्कि
भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे !!

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं।
life motivational shayari

पत्थर नहीं हूं मुझ में भी नमी है,
दर्द बयां नहीं करता बस इतनी सी कमी है

यही सोच कर हर तपिश में जलता आया हूँ,
धूप कितनी भी तेज हो समंदर नहीं सूखा करते।

ये आसमा भी तेरे कदमो में आएगा
जब तू मेहनत से दिल लगाएगा.!!

अहंकार दिखाकर किसी रिश्ते को तोड़ने से बेहतर है, की
माफ़ी माँगकर रिश्ते को दिल से निभाया जाए !!

अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का
सब को मंज़िल का शौख है मुझे रास्ते का !!

उदासियों की वजहें तो बहुत हैं ज़िंदगी में,
बेवजह खुश रहने का मजा ही कुछ और है।

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

जिंदगी जीने का मकसद खास होना चाहिए
और अपने आप पर विश्वास होना चाहिए
जीवन में खुशियों की कोई कमी नहीं होती
बस जीने का अंदाज़ होना चाहिए।”

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

साहिल पे पहुंचने से इनकार किसे है लेकिन,
तूफ़ानो से लड़ने का मज़ा ही कुछ और है,
कहते है, कि किस्मत खुदा लिखता है लेकिन,
उसे मिटा के खुद गढ़ने का मजा ही कुछ और है।
Hindi motivational shayari

सब फ़साने हैं दुनियादारी के,
किस से किस का सुकून लूटा है;
सच तो ये है कि इस ज़माने में,
मैं भी झूठा हूँ तू भी झूठा है।

नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है ,
नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है
बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…।

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

जुनून होना चाहिए मंजिल को हासिल
करने के लिए वरना सपने तो सभी
देखते है दूसरो को बताने के लिए.!!

यदि आपको कोई काम
करने में प्रॉब्लम हो रही है
तो याद रखना की आप
उस काम में मजबूत हो रहे है.

सबके लबो पर एक दिन तेरा ही नाम होगा,
हर कदम पे तेरे, दुनिया का सलाम होगा,
हर मुसीबत का सामना करना तू डट कर,
देखना समय एक दिन तेरा भी गुलाम होगा।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो सपना न तोड़ना
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको, बस
सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना।

तारों में अकेला चाँद जगमगाता है,
मुश्किलों में अकेला इंसान डगमगाता है,
काटों से घबराना मत मेरे यारो, क्योंकि
काटों में ही अकेला गुलाब मुस्कुराता है।

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।
Motivational shayari hindi

असफलताए इंसान को तोड़ देती है,
जीवन की राहों को नया मोड़ देती है,
जो करते हैं, जी-जान से प्रयास पूरा,
असफलताएं उनका पीछा छोड़ देती है।

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।

नज़र नज़र में उतरना कमाल होता है ,
नफ़स नफ़स में बिखरना कमाल होता है
बुलंदियों पे पहुंचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है…।

तुम यहाँ धरती पर लकीरें खींचते हो,
हम वहाँ अपने लिये नये आसमान ढूंढते हैं,
तुम बनाते जाते हो पिंजड़े पर पिंजड़ा,
हम अपने पंखों में नयी उड़ान ढूंढते हैं।

शमा परवाने को जलाना सिखाती है,
शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
मुसाफिर को ठोकरों से होती तो हैं तकलीफें,
लेकिन ठोकरें ही मुसाफिर को चलना सिखाती हैं।

मुश्किलों में भाग जाना आसान होता है,
हर पहलु जिंदगी का इम्तिहान होता है।
डरने वाले को कुछ नहीं मिलता जिंदगी में,
और लड़ने वालो के कदमो में जहां होता है।

ज़िन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो ज़िन्दगी की भीड़ में खुश रहता है,
ज़िन्दगी उसी के आगे सिर झुकाती है।

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये,
हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जाये,
यह जिन्दगी तो सब काट लेते हैं,
जिन्दगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये।

लोग हर मोड़ पर रुक – रुक के संभलते क्यों है
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों है
मोड़ तो होता हैं जवानी का संभलने के लिये
और सब लोग यही आकर फिसलते क्यों हैं
Motivational shayari for students

यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार,
तिनका-तिनका उठाना होता है।

तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते।

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

चेहरे की हंसी से ग़म को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो.
खुद ना रुठों पर सब को हँसा दो,
यही राज है ज़िंदगी का, कि जियो और जीना सिखा दो

रो कर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है,
जिंदगी में कुछ खो कर पाने का मजा ही कुछ और है,
ज़िन्दगी में हार और जीत तो लगी ही रहती है,
लेकिन हार के जीतने का मजा ही कुछ और आता है।

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं।

सोच को बदलो, सितारे बदल जायेंगे।
नजर को बदलो, नज़ारे बदल जायेंगे।
कश्तियाँ बदलने की जरुरत नहीं,
दिशाओं को बदलो, किनारे बदल जायेंगे।

जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिये,
जीत की खातिर ऐसा जुनून चाहिए,
ये आसमान भी आएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये।

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते,
ढूँढ़ ही लेते है अंधेरों में मंजिल अपनी,
जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते

ज़िन्दगी बस एक हसीन ख़्वाब है,
दिल में जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये।
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।
जिंदगी को कामयाब बनाना चाहते हो ,
तो एक बात जरूर याद रखना
बेशक पांव फिसल जाए
पर जुबान कभी फिसलने ना देना
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा।
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते।

रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले,
पर वक्त जरुर बदलता है |