120+ Spiritual Krishna Status for WhatsApp with Divine Vibes

By Mmeena

Updated on:

Krishna Status for WhatsApp

Looking for the perfect Krishna Status for WhatsApp? Sharing a beautiful status filled with Lord Krishna’s wisdom can bring peace, positivity, and devotion to your day. Whether it’s a spiritual quote, a divine blessing, or a message of love, Krishna’s words inspire millions.

Starting your morning with blessings makes the day even more special. If you love uplifting messages, check out Wednesday Morning Blessings to add warmth and positivity to your daily routine. A Krishna status with a heartfelt blessing can bring peace to you and those who see it.

Of course, mornings don’t always have to be serious! If you enjoy a bit of humor, why not explore Funny Good Morning Texts? A lighthearted message with Krishna’s wisdom can make your WhatsApp status unique and fun. After all, laughter is also a divine blessing!

And if you want to share something romantic, Good Morning Kiss Images are a great way to express love. Pairing a Krishna status with a loving message can fill the day with devotion and affection.

No matter the mood, a Krishna Status for WhatsApp can inspire, uplift, and bring people closer to faith. Let’s spread wisdom, joy, and love—one status at a time!

Krishna Status for whatsapp

Krishna Status for whatsapp

विष कैसा होता है भोलेनाथ से पूछो,
मीरा से पूछोगे तो अमृत ही कहेगी !!
प्रेम तो प्रेम होता है…जय श्री कृष्ण

Krishna Status for whatsapp

हे कान्हा, तुम्हे पाना जरूरी तो नहीं,
तुम्हारा हो जाना ही काफी हैं मेरे लिए..!!

Krishna Status for whatsapp

प्यार में किसी को पाना काफी नहीं
प्यार में किसी का हो जाना काफी है
जय श्री राधे

Krishna Status for whatsapp

नैन थे तेरे हिरणी जैसे औ मेरी राधा प्यारी
ऐसे ही नहीं डूब गए तेरे नैनो में बांके बिहारी

Krishna Status for whatsapp

जिस जिस ने भी रखा है कान्हा से वास्ता,
उन्हें घोर अन्धकार में भी दिखा है रास्ता।

Krishna Status for whatsapp

प्यार का मतलब उसको पाना नहीं
बल्कि उसमें खो जाना है
जय श्री राधे कृष्णा

जो दौड़ भाग कर भी न मिले वो इस संसार की तृष्णा है
और जो बड़े प्रेम से मिल जाए वो राधा का कृष्णा है

Krishna Status for whatsapp

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर जनम कान्हा की भक्ति मिले,
बस यही मेरी ख्वाइश।

राधा कृष्ण का मिलन तो बस एक बहाना था,
दुनियाँ को प्यार का सही मतलब जो समझाना था..!!

Krishna Status for whatsapp

मेरे सांवरिया फ़रियाद तो वहाँ होती है जहाँ ऐतबार न हो,
मुझे तो यकीन है के तुम मेरे मन की बात जान लेते हो।

Radha krishna status

Krishna Status for whatsapp

काश मैं कोई ऐसा जुर्म करूँ के सजा मिले हर्जाने में,
मेरा जीवन बीते वृन्दावन में और मोत मिले बरसाने में।

तुमसे मोहब्बत की होती तो
शायद तुम्हें भुला भी देती सांवरे,
इबादत की है तेरी ..

तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं..!!
राधा कृष्ण

गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग करे निवास,
देवकी यशोदा है जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया !!

रूप बड़ा प्यारा है, चेहरा बड़ा निराला है,
बड़ी से बड़ी मुसीबत को मेरे कान्हा ने
पल भर में हल कर डाला है।

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम राधा
और राधा का नाम कृष्ण होता हैं..!!

नसीब में रिश्ते चाहे अधूरे लिखे हों
लेकिन यादें बेहद प्यारी होती हैं
राधे राधे

जो इनका ध्यान करता है
ये उनका ध्यान करते हैं
जय श्री राधे कृष्णा

हारने न देना कान्हा मुश्किल इम्तिहान है,
जीत में ही मोहन हम दोनों की शान है,
क्यूंकि तेरे भरोसे हूँ मैं यही मेरी पहचान है।

तू हर सांस में याद आता है कान्हा, अब तू ही बता..
तेरी याद को रोक दूँ या अपमी सांस को.. राधे राधे।

Radhe Radhe status

मेरे कान्हा जी,
अगर प्यार का मतलब किसी को पाना होता
तो हर किसी के दिल में राधे कृष्णा का नाम न होता

मत रख अपने दिल में
इतनी नफरते ऐ इंसान,
जिस दिल में नफ़रत हो
उस दिल में मेरा श्याम नहीं रहता…

अगर आपके साथ कृष्णा है तो आपके पास वो सब कुछ है जो आपको चाहिए

राधा के सच्चे प्रेम का यह ईनाम हैं,
कान्हा से पहले लोग लेते राधा का नाम हैं..!!

एक बार राधा कहो, सो बार कृष्ण हो जाये,
राधा राधा रट ते ही सब बाधा मिट जाए|
जय जय श्री राधे जी।

मैंने पूछा भगवान से..
कैसे करू तेरी पूजा. भगवान बोले..
तू खुद भी मुस्कुरा औरो को भी मुस्कुराने की वजह दे,
बस हो गई मेरी पूजा.. राधे राधे !!

एक तरफ साँवले कृष्ण, दूसरी तरफ राधिका गोरी,
जैसे एक-दूसरे से मिल गए हों चाँद-चकोरी..!!

तेरे दीदार के काबिल कहाँ मेरी नजर हैं,
वो तो तेरी रहमत हैं, जो तेरा रुख इधर हैं..!! राधा कृष्ण

चारों तरफ फैल रही हैं,
इनके प्यार की खुशबू थोड़ी-थोड़ी कितनी प्यारी लग रही हैं,
साँवरे-गोरी की यह जोड़ी..!! राधा कृष्ण

तुमसे है ज़िन्दगी मेरी, तुमसे है जन्नत मेरी,
नैया पार लगा देना कान्हा, यही है मन्नत मेरी।

Shri krishna status

सांवरे तेरी मोहब्बत को, नया अंजाम देने की तैयारी हैं,
कल तक मीरा दीवानी थी, आज मेरी बारी हैं..!!

जब सुकून ना मिले दिखावे की बस्ती में,
तब खो जाना मेरे श्याम की मस्ती में..!

प्रेम की भाषा बड़ी आसान होती हैं, |
राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी ये पैगाम देती हैं..!!

कर लो भजन राधा रानी का, भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं नाम बस राधा रानी का..!!

Radhe Radhe status

गोकुल मैं हैं जिनका वास,
गोपियो संग करे निवास
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया
ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया..!!

दे के दर्शन कर दो पूरी प्रभु मेरे मन की तृष्णा,
कब तक तेरी राह निहारूं, अब तो आओ कृष्णा..!!

मनुष्य होना मेरा भाग्य में था,
कृष्ण भक्त होना मेरे सौभाग्य में था।

बुला लो वृन्दावन में मेरा दिल बहुत उदास है,
नज़र भर तुमको देख लू, बस यही मेरे दिल की आस है।

krishna status for whatsapp

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के हैं फूल खिले..!!

कृष्ण की प्रेम बाँसुरिया सुन भई वो प्रेम दिवानी,
जब-जब कान्हा मुरली बजाएँ दौड़ी आये राधा रानी..!!

Radha krishna love status

मटकी तोड़े, माखन खाए फिर
भी सबके मन को भाये,
राधा के वो प्यारे मोहन,
महिमा उनकी दुनिया गाये..!!

इंसान का नसीब उतनी बार बदलता है,
जितनी बार वो भगवन को याद करता है|
जय श्री राधे कृष्णा।

जीवन ना तो भविष्य में है और ना ही अतीत में,
जीवन तो केवल कृष्णा के ध्यान में है !!
जय श्री कृष्णा

राधा का सच्चा प्यार ही है
जो कृष्णा से पहले राधा का नाम आता है
Jai Shree Radhe Krishna

गोपियों का प्रिय लिखू या राधा का प्रियतम लिखू,
रुकमनी का श्री लिखू या सत्यभामा का श्रीतम लिखू !!
जय श्री कृष्णा

छीन लूँ तुझे दुनिया से ये मेरे बस में नहीं,
मगर मेरे दिल से तुझे कोई निकल दे,
ये भी किसी के बस की बात नहीं !!
जय श्री कृष्णा

तेरा हाथ जिसने पकड़ा वो ना रहा बेसहारा,
दरिया में डूब कर भी उसे मिल गया किनारा|
जय श्री राधे कृष्णा।

कर लो भजन राधा रानी का,
भरोसा नही हैं जिंदगानी का,
जग में मीठा कुछ भी नही मीठा हैं
नाम बस राधा रानी का..!!

अधुरा हैं मेरा इश्क तेरे नाम के बिना,
जैसे अधूरी हैं राधा श्याम के बिना..!!

हे कान्हा
तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती..!!

Shree krishna status

प्यार सबको आजमाता हैं,
सोलह हज़ार एक सौ आठ रानियों से मिलने वाला श्याम,
एक राधा को तरस जाता हैं..!!

कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ,
जहाँ में नहीं हूँ, राधा ने मुस्कुरा के कहा, बस मेरे नसीब में..!!

प्यार दो आत्माओं का मिलन होता हैं,
ठीक वैसे हीं जैसे प्यार में कृष्ण का नाम
राधा और राधा का नाम कृष्ण होता हैं..!!

हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नही होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सावले कान्हा की दीवानी ना होती..!!

ऐ जन्नत अपनी औकात में रहना..
हम तेरी जन्नत की मोहताज नहीं,
हम श्री बांकेबिहारी के चरणों में रहते है,
वहां तेरी भी कोई औकात नहीं !!

पता नहीं मजाक था या प्यार का पैगाम लिखा था,
जब मैनें राधा और उसने श्याम लिखा था..!!

राधे राधे बोल, श्याम भागे चले आएंगे,
एक बार आ गए तो कभी नहीं जायेंगे..!!

पर्दा ना कर पुजारी दिखने दे राधा प्यारी,
मेरे पास वक्त कम हैं और बाते हैं ढेर सारी..!!

किसी के पास Ego हैं, किसी के पास Attitude हैं,
मेरे पास तो मेरा साँवरा हैं, वो भी बड़ा Cute हैं..!!

गोकुल मैं हैं जिनका वास, गोपियो संग करे निवास,
देवकी यशोदा हैं जिनकी मैया, ऐसे हैं हमारे कृष्ण कन्हैया..!!

Radha krishna whatsapp status

Krishna Status for whatsapp

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया
तो फिर भी यही कहती हैं, राधे कृष्ण राधे कृष्ण..!!

इस जगत में कन्हैया
आपका इन्सान के रूप में होना ही,
हमारे लिए सबसे बड़ी ख़ुशी की बात है !!

बैकुंठ में भी ना मिले जो
वो सुख कान्हा तेरे वृंदावन धाम में हैं,
कितनी भी बड़ी विपदा हो चाहे
समाधान तो बस श्री राधे तेरे नाम में हैं..!!

तुम क्या मिले की साँवरे,
मेरा मुकद्दर सवंर गया,
उजड़े हुए नसीब का गुलशन निखर गया…
जय श्री कृष्णा…

राधा की चाहत हैं कृष्ण,
उसके दिल की विरासत हैं कृष्ण,
चाहे कितना भी रास रचा ले कृष्ण दुनिया तो
फिर भी यही कहती हैं, राधे कृष्ण राधे कृष्ण..!!

मुझको मालूम नहीं अगला जन्म हैं की नहीं,
ये जन्म प्यार में गुजरे ये दुआ मांगी हैं,
और कुछ मुझे जमाने से मिले या ना मिले,
ए मेरे कान्हा तेरी मोहब्बत ही सदा मांगी हैं..!!

तेरे सीने से लग कर तेरी धङकन बन जाऊँ,
तेरी साँसो मेँ घुल कर खुशबू बन जाऊँ,
हो ना फासला कोई हम दोनो के दरम्याँ मैँ,
मैँ ना रहुँ कान्हा.. बस तुँ ही तुँ बन जाऊँ..!!

हे कान्हा,
तुम संग बीते वक़्त का मैं कोई हिसाब नहीं रखती,
मैं बस लम्हे जीती हूँ, इसके आगे कोई ख्वाब नहीं रखती..!!

मैं कान्हा था, कान्हा हूँ, ओर कान्हा ही रहूँगा
फैसला तुझे करना हैं पगली,
तुझे गोपी बनना हैं, मीरा बनना हैं,
या मेरी राधा..!!

कृष्णा के कदमो पे कदम बढाते चलो,
अब मुरली नही तो सीटी बजाते चलो,
राधा तो घर वाले दिलाएंगे ही,
मगर तब तक गोपियाँ पटाते चलो..!!

Krishna whatsapp status

Krishna Status for whatsapp

मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार राधे कृष्ण
नाम का जप कर ले..!!

मेरे पास गोपियाँ तो बहुत हैं,
पर मेरा मन मेरी राधा के सिवा
कहीं लगता ही नही..!!

मुझे रिश्तों की लम्बी कतारों से
क्या मतलब कोई दिल से हो मेरा,
तो एक कृष्ण ही काफ़ी हैं..!!

सुन पगली – मेरी राधा भी तू,
मेरी मीरा भी तू..!!

रंग बदलती दुनियाँ देखी,
देखा जग व्यवहार,
दिल टूटा तब मन को भाया
ठाकुर तेरा दरबार..!!

सुनो कन्हैया जहाँ से तेरा मन करे,
मेरी जिन्दगी को पड़ लो पन्ना चाहे,
कोईं भी खोलो हर पन्ने पर
तेरा नाम होगा मेरे कान्हा..!!..!!

राधा-श्याम जोड़ी कुछ, भाये ऐसे जग में,
प्रीत की डोरी में बंधे, तेरे ही संग में..!!

राधा ने किसी और की तरफ देखा हीं नहीं,
जब से वो कृष्ण के प्यार में खो गई,
कान्हा के प्यार में पड़कर,
वो खुद प्यार की परिभाषा हो गई..!!

गोपियाँ तो आज भी पट जाएँगी,
लेकिन मुझे अपनी रूठी हुई राधा ही चाहिए..!!

कोई प्यार करे तो राधा-कृष्ण की तरह
जो एक बार मिले तो फिर कभी बिछड़े हीं नहीं..!!

Radha rani status

Krishna Status for whatsapp

अगर तुमने राधा के कृष्ण के प्रति समर्पण को जान लिया,
तो तुमने प्यार को सच्चे अर्थों में जान लिया..!!

कान्हा को राधा ने प्यार का पैगाम लिखा,
पुरे खत में सिर्फ कान्हा कान्हा नाम लिखा..!!

कान्हा तुझे ख्वाबों में पाकर दिल खो ही जाता हैं,
खुदको जितना भी रोक लू, प्यार हो ही जाता हैं..!!

जिस पर राधा को मान हैं,
जिस पर राधा को गुमान हैं,
यह वही कृष्ण हैं, जो राधा के साथ
हर जगह विराजमान हैं..!!

एक तुम्हारे ख्याल में हमने ना जाने कितने ख्याल छोड़े हैं सांवरिया..!!

जैसे राधा ने माला जपि श्याम के नाम की,
मैं भी ओढु चुनरिया तेरे नाम की..!!

राधा की कृपा, कृष्णा की कृपा, जिस पर हो जाए,
भगवान को पाए, मौज उड़ाए, सब सुख पाए..!!

बहुत खूबसूरत हैं मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस कृष्ण से शुरू और कृष्ण पर ही खत्म..!!

प्यार मे कितनी बाधा देखी,
फिर भी कृष्ण के साथ राधा देखी..!!

दुनिया चाहे जितना जोर लगा ले मेरी कश्ती डुबाने को,
मेरा कान्हा हर बार आएगा मेरी नैया पार लगाने को!!

प्रेम शरीर या सुंदरता देखकर नहीं होता,
प्रेम हृदय से होता हैं, और जहाँ दो हृदय मिल जाये
वहा प्रेम जन्म लेता है. .!

इस दुनिया में दो ‘पौधे’ ऐसे हैं जो कभी मुरझाते नहीं और
अगर जो मुरझा गए तो उसका कोई इलाज नहीं।
पहला – ‘नि:स्वार्थ प्रेम’ और दूसरा – ‘अटूट विश्वास’
|| जय श्री कृष्ण ||

दिल से दुआ है मेरी की ईश्वर आपको वो हर खुशी दे
जो आप रोज ईश्वर से मांगते हैं..

परमात्मा सभी को एक ही मिट्टी से बनाता है
बस फर्क इतना है कि कोई बाहर से
खूबसूरत होता है तो कोई भीतर से
जय श्री कृष्णा

krishna bhagwan status

Krishna Status for whatsapp

कल की फिक्र मत करो
जिस ईश्वर ने आजतक संभाला है।
वह आगे भी संभाल लेगा।

राधा भी तैरी दीवानी थी, मीरा भी तैरी दीवानी थी…
लिख दिया तूने रुक्मणी की अपनी लकीरो मैं,
यह देखकर तो सारी दुनिया को हैरानी थी..

बहुत हो गया अब संभालो कन्हैया, बचा लो कन्हैया
तूफानों में कश्ती चलाना कितना है मुश्किल ये अब हमने जाना।

मेरे श्री कृष्ण कहते है कि, जीवन मै सबसे बड़ी गलती
वही होती है, जिससे कुछ सीखा न जाय ।।

“वक़्त बुरा है, पर साथ तेरा है,
ये वक़्त भी गुजर जाएगा,
ये विश्वास मेरा है।”
|| जय श्री कृष्णा ||

मुझे नहीं रंगना जमाने तेरे ढंग में,
मैं तो चाहूं रंगना कान्हा के रंग में।

हे मेरे कान्हा- बहुत सुकून मिलता है जब
तुम मेरे सपनो में आकर कहते हो,
क्यों फ़िक्र करते हो मैं हूँ न..

कृष्ण भक्ति की छाव में दुखो को भुलाओ..
सब मै प्रेम भक्ति से हरि गुण गाओ !!
जय श्री राधे कृष्णा__!!

प्रेम को भी खुद पर गुमान है क्योंकि, राधा-कृष्ण का प्रेम हर दिल में विराजमान हैं।

कृष्ण ने कहा है बुरा लग जाए ऐसा सत्य जरूर बोल दो
लेकिन सत्य लगे ऐसा झुठ कभी मत बोलो।

निकालेगे कश्ती भँवर से तुम्हारी…
“कन्हैया” को मांझी बनाकर तो देखो..
बड़े ही दयालु है वो “बाँके बिहारी”.
उन्हें कभी अजमाकर तो देखो

जो लोग दर्द को समझते हैं वो लोग कभी भी
दर्द की वजह नही बनते जय श्री राधे राधे।

कृष्ण कहते है अगर जीवन में कभी
मौका मिले तो “सारथी”… बनने का प्रयास करना
स्वार्थी नहीं…!!

जिंदगी में दर्द लाख है सरकार
और हर दर्द की दवा तेरा दरबार
|| जय श्री कृष्ण ||

Leave a Comment